ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

इंटर कॉलेज खेल मैदान बिक्रमगंज बना नशेड़ियों का अड्डा।।

 

  बिक्रमगंज सिटी रिपोर्टर गौतम कुमार की रिपोर्ट।

बिक्रमगंज:-फिलहाल में आए बिहार पुलिस के फिजिकल की तैयारी कर रहे विधार्थियो का कहना है की बिक्रमगंज में मात्र एक ही फील्ड बचा है, और वो भी दिन पर दिन नशा करने वाले का बन गया है, आड़ा।। विधार्थियों को कहना है की बारिश के दिनों में फील्ड पर पानी होने के दौरान अपने शरीर का बचाव करने हेतू, फील्ड के रूम में जाने पर गंध आता है। और हमलोग देखते है की उस रूम में नशा करने वाले नशेड़ी नशा कर रहा है। शिकायत दर्ज करने पर कोई जिला खेल मुख्यालय सासाराम द्रारा कोई सहयोग नहीं मिलता है।। और स्थानीय पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत करने पर वहा पर भी कोई जवाब नही मिलता है।।



     इसी कारण से यहां पर दिन पर दिन बच्चे नशे का शिकार बन रहे है। स्थानीय लोगों से पता करने पर यह पता चला की स्कूल और फील्ड के सामने नशे की दुकान की वजह से वहा पर बच्चे नशा कर रहे है ।। स्थानीय लोगों को कहना है की वहा से दुकान हटा कर 200 दूरी पर स्थित लगाने की मांग कर रहे हैं।। मौके पर मौजूद निशान कुमार, विश्वास चौधरी, अनूप कुमार इस विषय पर चिंता जाहिर किए।।।।



Post a Comment

Previous Post Next Post