गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी देवी धाम के प्रांगण में आयोजित दुर्गा पूजा में दशहरा के दिन पंचायत मुखिया विजय राम ने पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोगों को सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी गणमान्य लोगों को माला व पगड़ी पहनाते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं शानदार तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर मुखिया द्वारा दुर्गा पूजा कमिटी के सभी सदस्यों को भी माला व पगड़ी पहनाकर तथा भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इधर कमिटी के लोगों ने भी पंचायत क्षेत्र में बेहतर कार्य करने व पूजा में तन,मन व धन से खुलकर सहयोग करने को लेकर मुखिया को माला व पगड़ी पहनाते हुए अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कमिटी के लोगों ने कांडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ममता देवी एवं जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार को भी सम्मानित किया।
सबसे खास बात यह रही कि कां डी प्रखंड क्षेत्र का बेटा राजेश कुमार सिंह जो वर्तमान में पलामू जिला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में बतौर एसडीओ कार्यरत हैं उन्हें भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र कि हर जरूरी कार्यों को पूरा किया जाएगा। वहीं कांडी पंचायत वासियों ने मुखिया विजय राम के कार्य को खूब सराहना करते हुए कहा कि हमलोग जैसा मुखिया का उमीद किए थे उससे कहीं लाख दर्जे का मुखिया मिलें हैं जिससे ग्रामीणों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है वह उन्होंने कहा कि
कोई भी कार्य एक बार में नही किया जा सकता है।
जरूरत के हिसाब से आवश्यक सभी कार्यों को समयानुसार संपन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप मुखिया दिलीप राम, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप राम,हरिहर पंडा,रविन्द्र दुबे,हरिद्वार मिश्र,विजय सोनी,रामनाथ साह,विनोद चंद्रवंशी,उदय राम,कृष्णा बारी,राजेश प्रसाद,अनूप राम,बिपलोक कुमार,शनि कुमार एवं रामलखन प्रसाद सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
