गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्रों में नवरात्र के साथ दशहरा की धूम रही। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है। चारों ओर डीजे की आवाज के साथ भक्ति गानों से वातावरण गूंजता रहा। वहीं प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों से रविवार की शाम में बहुत ही कम संख्या में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।खुटहेरिया पंचायत अंतर्गत गोसांग गांव के पखनाहा टोला, महावीर मंदिर व देवी धाम स्थित अधिस्ठापीत मूर्ति का सम्बंधित गांव व टोला के जलाशयों में रविवार को मूर्ति का विसर्जन किया गया।
हरीगावां, पतीला, सेमौरा, बलियारी, अमडीहा, सरकोनी ,सहित अन्य गांवों की मूर्ति का विसर्जन रविवार को किया गया। साथ ही अगले वर्ष पुनः नवरात्रि में आगमन को लेकर माता रानी को आमंत्रित किया। वहीं डीजे की आवाज में भक्ति गानों पर युवकों ने खूब नृत्य किया। बता दें कि अन्य जगहों पर पूजा समिति द्वारा रविवार को खर दिन मानते हुए सोमवार को नम आंखों से माता रानी को विदा की जाएगी।इससे पूर्व विभिन्न पूजा आयोजन कर्तायों द्वारा भंडारे का भी किया गया ।दुर्गापूजा कमिटि अधौरा ने भी शनिवार को महा भंडारे का आयोजन किया गया।जहाँ पर बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किए।