संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
कलवारी, बस्ती - कलवारी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक रामजानाकी मार्ग पर स्थित धनौवा मानौवा चौराहे पर मां दुर्गा की आयोजक मंडल के द्वारा प्रतिमा स्थापित किया गया नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि पूजा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा कलश स्थापना के साथ मां जगत जननी नौ दुर्गा जी के स्वरूपों का वैदिक मंत्रों के बीच पूजा अर्चना नौ दिनों तक किया गया और नवमी तिथि के दिन हवन और पूजन एवं प्रतिमा विसर्जन के बाद रविवार को विशाल भंडारे के साथ नवरात्रि के त्योहार को संपन्न किया गया इस वर्ष तीन अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक यानी नौ दिनों तक मा की प्रतिमा स्थापित कर बैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन का कार्य किया गया।
इस भंडारे में मुख्य रूप से धनौवा,मनौवा, बगही, विशनपुर, बखडौरा, सिंगही, कोरमा सहित अन्य गांव के लोग भी भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान क्षेत्र के मंदिरों सहित पांडालों में स्थापित मां जगत जननी दुर्गा जी के मूर्तियों के दर्शन और पूजा अर्चना हेतु दर्शनार्थियों का आना जाना लगा
यहां पर आयोजक संतराम चौधरी, अमित अग्रहरी, नरेन्द्र दूबे, हरिश्चंद चौधरी, मनीष पांडेय, रामसागर चौधरी, शक्ति चौधरी, उदयराज यादव, काशीराम चौरसिया, रामबचन चौरसिया, अजय भारद्वाज, संदीप प्रजापति, संदीप अग्रहरी, लक्ष्मी प्रसाद अग्रहरि सहित अन्य भक्तगण भी मौजूद रहे।