संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-11/10/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनका पुत्र घर से बाहर गया हुआ था। काफी देर हो जाने के बाद भी घर वापस नही आया। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा इनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में वजीरगंज थाना द्वारा कांड संख्या-755/24, दिनांक-11/10/2024, धारा-137(2)/140(3) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने एवं अपहृत की सकुशल बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष वजीरगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन कर अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
रंजीत कुमार, पि० उमेश यादव, सा० विरने,शैलेश चन्द उर्फ सुरज, पि० ओम प्रकाश चौधरी, सा० तरवों, दोनो थाना वजीरगंज, • अंकित राज उर्फ मिस्टर यादव, पि०मिथलेश यादव, सा० गुलरबिगहा, थाना फतेहपुर, तीनों जिला गया।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर 112 8544501050 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634