डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
सासाराम :-रोहतास जिले के नोखा थाना अंतर्गत जख्नी पेनार के पास की बताई जाती हैं।सासाराम से पटना की ओर बस जा रही थी इसी दौरान महेद्रा मैक्सिमो सवारी वाहन से टक्कर हो गई ।दोनों वाहन अनियंत्रित होकर टकराने बाद सड़क किनारे खाईं में पलटने से करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है।घटना के बाद अपरा तफरी के साथ कोहराम मच गया।
चिख चित्कार के बीच आसपास के जुटे ग्रामीण तथा पीछे से लौट रहे राजपुर के जिला पार्षद रेशमा कुमारी ने पुलिस को सूचना दी। जिप सदस्य रेशमी कुमारी ने कुछ घायलों को अस्पताल सासाराम में लाया।जहां फिलहाल इलाज जारी है।जीप सदस्य ने बताया कि घटना में आधा दर्जन लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है।जबकि अन्य को हल्की चोटआई है।घटना के सूचना पर प्रशासन पुलिस के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं।