ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देहरादून सेंट्रल स्कूल में आयोजित हुई दीप सज्जा, क्राफ्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता -पढ़े खबर विस्तार से।




ATH न्यूज़ 11से दीपिका की रिपोर्ट ।


हज़ारीबाग /झारखंड :- झारखंड के हज़ारीबाग जिले के बोरागोदाम कुम्हारटोली  स्थित देहरादून सेंट्रल स्कूल में दीपावली  के उपलक्ष्य में हैंड क्राफ्ट , दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी कलाओं का बखूबी प्रदर्शन से  सुन्दर सुंदर रंगोलियां एवं क्राफ्ट बना कर प्रस्तुति दी। शिक्षकों ने बताया कि इन बच्चों कि प्रतिभा इतनी उज्जवल है कि इनकी प्रतिभाओं को देख यह तय कर पाना हमारे लिए भी मुश्किल हो गया था कि प्रथम ,द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चुने। वाही दूसरी ओर छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली बना कर लोगो को संदेश देने पर आधारित थी ।   जिसमें  वर्ग -8  की छात्राएँ आराधना , तन्नू , दीपिका , अंशिका ,एवं  नताशा रंगोली प्रतियोगिता की  विनर रही ।जिनका थीम समाज में गृहनियों को आदर एवं ख्याल रखने पर था वही दूसरी ओर  वर्ग - 6 की छात्राएं रिया ,माही, ऋषिका ,मुस्कान एवं परी  द्वारा बनाई गई रंगोली रनरअप रही।जिनका थीम "सेभ वाटर सेभ अर्थ" थी ।


विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ हीमवान ,प्राचार्या भवानी कुमारी ने   विद्यार्थियों को ऐसे ही शिक्षा के हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता बनाएं रखने की अपील की । उन्होंने आगे यह भी कहा की समय -समय पर ऐसे प्रतियोगिताओं से हमारा पुरा विद्यालय परिवार  बच्चों की प्रतिभाओं को तराश कर कोहिनूर बनाने का कार्य करते रहते है ताकि बच्चे शिक्षा के साथ- साथ अन्य एक्टिविटी में भी अव्वल रहें। मौके पर विद्यालय शिक्षिकाएं अन्नू मैम ,अंजलि मैम, प्रियंका ,दीपा , रौशनी, स्नेह, डॉली,दीपिका एवं शिक्षक राकेश सर एवं अभिजीत सर इत्यादि सहित पुरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post