ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अकोढी गोला में चिराग पासवान का जन्मदिन बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।



डेहरी से अरुण कुमार की रिपोर्ट। 


डेहरी-अकोढी गोला मां शीला वाटिका होटल में भारत के युवा ह्रदय सम्राट एवं भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री आदरणीय चिराग पासवान जी का जन्मदिन बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।आयोजक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह जी प्रदेश महासचिव सह बक्सर प्रभारी लोजपा नेता  ने कहा कि लोग दिपावली में सुख समृद्धि, शांति - सम्पन्नता की कामना करते हैं,ठीक आज के दिन चिराग पासवान का जन्मदिन मनाया जाना वास्तव में यह साबित करता है कि चिराग का चिराग एक नया आशा - नया प्रकाश के साथ युग - युग तक जलता रहें ।


एक - दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जन्मदिन पर उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि जिस घर में सदियों से अंधेरा है - उस घर में दिया जलाने के लिए तथा समाज में सुख समृद्धि, शांति, प्रेम को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे का साथ देंगे। इस अवसर पर युवा काउंसलर अनुज कुमार पासवान, जन सुराज नेता मो नेयाज, पूर्व प्रबंधक कोल श्री राम अवध राम, एजुकेशन काउंसलर बीरेंद्र सागर,  उमेश पासवान,लोजपा नेता गौरव कुमार, लोजपा नेता अनुज कुमार, सैयद तौसिद कमाल,लोजपा युवा डिहरी प्रखंड अध्यक्ष आयुष सिंह,राजु रंजन कुमार, लंडन खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post