ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लोजपा(आर) नेता सोनू सिंह द्वारा छठ घाटों की सफाई की ली गई जिम्मेदारी,साथ छठ पर्व प्रसाद का भी होगा वितरण।

 



                         डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।  

एटीएच न्यूज़ 11 :- लोजपा आर के प्रदेश महासचिव सह बक्सर प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह द्वारा जहां सभी जिले वासियों को दीपावली पर्व एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना दी गई है।  वहीं मौके पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पर्व के अवसर पर महाप्रसाद का वितरण पूरे डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अकोढी गोला मां शीला वाटिका एवं जखी बीघा डेहरी स्थित मां शीला भवन पर किया जाएगा।


  साथ ही उन्होंने बताया कि छठ पर्व पर पूरे डेहरी विधानसभा क्षेत्र में अकोढी गोला प्रखंड से लेकर डेहरी प्रखंड तथा डेहरी - डालमियानगर नगर परिषद में यदि किसी भी छठ पूजा समिति को छठ घाट की सफाई  या मरम्मती करने के लिए जेसीबी मशीन की जरूरत हो तो उसके लिए उनके द्वारा 8540040777 तथा 92644 32807,, 9472649065 तथा 9955828766 इन चार मोबाइल नंबरों को जारी किया गया है, जिस पर कोई भी पूजा समिति के लोग किसी भी नंबर पर संपर्क स्थापित कर अपने छठ घाटों की सफाई अथवा रास्ते की मरम्मती या छठ घाट को मूर्ति रूप दे कर छठ पर्व करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post