ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी, साथ गुलजार रहे बाजार ..




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


कलवारी, बस्ती - बस्ती जिले में धनतेरस पर जम कर खरीददारी हुई। बाजार में धन की बर्षा हुई। लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीददारी की। लंबे समय के बाद बाजार में रौनक छाई। सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई। बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रुम में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। झाडू, पूजा के सामान व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर भी लोग बाजार पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई। धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार नजर आए। लंबे समय के बाद व्यवसायियों को इस बार अच्छा कारोबार देखने को मिला।  गायघाट, कुशौरा, कलवारी, गौसपुर, नगर बाजार पाऊं और धनौवा मानौवा चौराहे पर इस बार धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी। हालांकि बुधवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो गए। जिससे दुकानदारों में खुशी देखी गई। धनतेरस और दीपावली के महापर्व को लेकर बाजार फिर एक बार चमक उठा है। 



धनतेरस को लेकर बुधवार को सर्राफा दुकानों में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। सोने-चांदी के सामानों की खरीदारी सबसे अधिक हुई। मंहगाई के बाद भी लोगों ने मान्यता और अपनी आवश्यकता को लेकर सोने-चांदी के सिक्के, बिस्किट, जेवरात आदि की खरीददारी यही कारण है कि सर्राफा व्यवसायियों ने ग्राहकों की मांग के अनुरूप सोने और चांदी के सिक्के, आभूषण आदि का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखा है। सोने और चांदी की कीमतों में उछाल के बावजूद लोग धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के सिक्के खरीदने नहीं भूलते हैं। हर वर्ग और लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुरूप सर्राफा व्यवसायियों द्वारा उनके पसंद के सामान का स्टॉक तैयार रखा गया था।  धनतेरस बाजार में शुभ मुहूर्त पर लोगों ने अपने-अपने जरूरत के सामानों की खूब खरीदारी की। शहर के लोगों ने अपनी आर्थिक क्षमता के अनुरूप मनपसंद और जरूरत के सामानों की खरीददारी की। धन, वैभव, यश, लक्ष्मी, प्रगति, उन्नति, सुख-शांति की कामना को लेकर धनतेरस के दिन सामानों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ी थी। शहरी क्षेत्र से लेकर  ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने जरूरत के अनुरूप सामानों की खरीददारी की। जिसमें सोना-चांदी के जेवरात, छोटे-बड़े वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान की खरीदारी हुई। शहरी क्षेत्र में एक से बढ़कर एक सजी दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षिक करते हुए ग्राहकों को लुभा रही थी। ऐसा लग रहा था मानो दीपावली से पहले पूरा बाजार रौशन हो गया है।



 धनतेरस पर लोगों ने लक्ष्मी-गणेश के मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदी। साथ ही दीया, ग्वालिन, घोड़ा, हाथी, गुल्लक आदि की खरीदारी की। इसके अलावा लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने झाडू की भी खरीदारी की। साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाली सामग्रियों की जमकर खरीदारी की। पूजन सामग्री की इसमें प्राथमिकता थी। खूब बिके घरेलू सजावट के सामान


 धनतेरस और दीपावली को लेकर घरेलू सजावट के सामान भी खूब बिके। बिजली की लरियां, स्वास्तिक, लक्ष्मी-गणेश के स्टिकर, पोस्टर, प्राकृतिक वादियों के पोस्टर के अलावा अन्य सामानों की भी खूब बिक्री हुई। लोगों ने दीपावली पर घर को रोशन करने को लेकर अपनी जेब के हिसाब से खरीदारी की। धनतेरस पर अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल बाजार ज्यादा गुलजार रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post