ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गुप्त सूचना मिलने पर कांडी पुलिस ने की छापेमारी उसके बाद क्या हुआ आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी पुलिस ने गुरुवार को सुबह में कोयल नदी से अवैध रूप से बालू लोड करती दो ट्रैक्टर के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर  जब्त करने में सफल रही। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की तो देखा कि कोयल नदी में दो ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा है।


पुलिस को देखते ही ट्रेक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने लगे लेकिन ट्रैक्टर बालू में फंस जाने के कारण सभी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बालू में फंसी ट्रैक्टर को काफी मसक्कत के बाद मात्र एक ट्रैक्टर को कोयल नदी से बाहर निकाल पाने में सफल रही जबकि एक ट्रैक्टर कोयल नदी में ही फंसी रही।वह नही निकल सकी।पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गयी ।घटना स्थल पर हंगामा की आशंका को देखते हुए मझिआंव थाना पुलिस को भी बुलाना पड़ा।मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद रहे।

उक्त मामले में थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि इस मामले में अपने वरीय पदाधिकारी से मंतव्य लिया जा रहा है।आदेश के अनुसार जब्त वाहनों पर एफआईआर दर्ज करने की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post