ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा स्थापित दर्जनों पूजा पंडालों एवँ मां दुर्गा की प्रतिमा का पट सोनू सिंह द्वारा खोल किया दार्शनिक ।




डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।                 

ATHNEWS 11 :-डेहरी विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी सह लोजपा आर के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर डेहरी विधानसभा क्षेत्र के डेहरी प्रखंड, अकोढी गोला प्रखंड एवं डेहरी नगर परिषद क्षेत्र के  विभिन्न पूजा समितियों  के द्वारा स्थापित  दर्जनों पूजा पंडालों का मां दुर्गा  की प्रतिमा का पट सोनू सिंह द्वारा खोला गया। जहां पर पूजा समिति के लोगों ने सोनू सिंह को मां का चुनरी, पगड़ी एवं प्रसाद भेंट कर  सम्मानित किया,  वहीं सोनू सिंह द्वारा भी पूजा समिति के सभी सदस्यों को चुनरी एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा हर एक प्रकार के सहयोग करने की बात कही गई। 


 मुख्य रूप से सोनू सिंह द्वारा डेहरी शहर के निरंजन बीघा, तार, बारह पत्थर, कचौड़ी गली, झारखंडी मंदिर अष्टभुजी दुर्गा मंदिर, चावल मंडी डालमियानगर तथा अकोढी गोला प्रखंड के अकोढीमें गांधी सेवा आश्रम, हनुमानगढी, अकोढीगोला प्रखंड के गम्हरिया, बराढी तथा पकड़िया आदि गांवो में पूजा पंडालों में जाकर प्रतिमा का पट खोल पूजा अर्चना एवं दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।  सोनू सिंह के इस तरह से पूजा समितियों को सहयोग करने को लेकर युवाओं में उनके प्रति काफी उत्साह एवं सहानुभूति देखी गई। सोनू सिंह के साथ-साथ उनके टीम के अन्य कई गणमान्य लोग लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post