ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दुर्गापूजा महापर्व के अवसर पर नवरात्रि की नवमी के दिन कन्याओं को कराया भोजन।

 


डेहरी रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।      

ATHNEWS 11 :-दशहरा पूजा महापर्व पर नवरात्रि की नवमी के दिन  कन्याओं को भोजन कराकर के सबने पेट भरा, जिनके पेट नित्य नए भोजन से तृप्त होती है परंतु उन कन्याओं को भी ख्याल रखना चाहिए जो भोजन कर रहे कन्याओं को देखकर पास में खड़ी है और साहस नहीं कर सकती है, उन सभी के बीच बैठने के लिए इन सभी से अनभिज्ञ है।


उन माता बहनों के बीच में नवमी पूजन का जो कार्य समाजसेवी सत्यानंद के द्वारा हुआ यह एक नई सोच है। मौके पर सत्यानंद कुमार ने बताया कि 
कन्या पूजन की वास्तविक सार्थकता तब होती है जब हम समाज में कन्या संरक्षण और सम्मान का आदान-प्रदान करते हैं। रामडिहरा भुइया टोला में आज 9 कन्याओं और 9 माताओं का पूजन कर एक आदर्श संदेश दिया गया, कि केवल धार्मिक परंपरा का पालन ही नहीं, बल्कि उनके प्रति सच्चे समर्पण का भाव और सुरक्षा का संकल्प भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होते हैं, बल्कि समाज में कन्या और माताओं की भूमिका और उनके सम्मान को भी बढ़ावा मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post