ATHNEWS 11 -बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंटर कॉलेज फील्ड में रावण दहन, श्री राम सेवा समिति द्वारा किया गया। विक्रमगंज के SDM अनिल बसाक के द्धारा संचालित किया गया। साथ ही साथ बिक्रमगंज के थाना प्रभारी के देख - रेख में किया गया। श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष आदित्या गुप्ता,
उपाध्यक्ष प्रज्ञानंद पटेल, सचिव मनोज सिंह, उपसचिव प्रेम कुमार, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार, रावण दहन घनश्याम सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर मौजूद बिहार अग्नि सेवा टीम, बिक्रमगंज थाना, नोखा थाना, शिवपुरा थाना मौजूद रहा। श्री राम सेवा समिति के सदस्य शंकर यादव, चंदन कुमार, वार्ड नं 5 के पार्षद निरंजन ठाकुर थे।
Tags
#BIHAR NEWS
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
औरंगाबाद.
गया
डिहरी ऑन सोन
बिक्रमगंज
सासाराम