डेहरी , रोहतास से रिंटू देवी की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी, डेहरी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी व अन्य के साथ छापामारी दल के द्वारा शहर के विभिन्न मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गई व नमूना भरा गया।
मौके पर एस डी एम ने बताया कि भरे गए नमूनों को जांच हेतु भेजा गया है। किसी भी प्रकार की अशुद्धता पाए जाने पर सबंधित के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। पर्व को लेकर प्रशासन सजग है व सभी को सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने को लेकर कृत संकल्पित है।

