रिंटू देवी की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-लोजपा (आर) के द्वारा आगामी 28 नवंबर को प्रस्तावित स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने को लेकर किया जनसंपर्क।लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव सह बक्सर जिला प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह लोजपा (रा) के सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को डेहरी विधानसभा क्षेत्र के गांवो में घूम-घूम कर लोगों के बीच में साझा कर रहे हैं, तथा लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान के पक्ष में लोगों के विचारों से रूबरू हो रहे हैं । मौके पर सोनू सिंह ने बताया कि डेहरी विधानसभा में लोजपा (रा) के सुप्रीमो चिराग पासवान की नीतियों व कार्यों से लोग काफी प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन तथा लोजपा (रा) के प्रत्याशी की जीत निश्चित रूप से होने की बात लोग स्वीकार रहे हैं । उन्होंने बताया कि आगामी 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी आर के द्वारा प्रस्तावित स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने को लेकर डेहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। सोनू सिंह ने टंडवा गांव में , अकोढी गोला के तथा डेहरी के डीलियां गांव सहित डेहरी नगर के भी कई घरों में जाकर जनसंपर्क किया। सोनू सिंह के साथ प्रो विमल सिंह , गोविंद गुप्ता, सुनील सिंह , रंगू सिंह, उतम सिंह, अंबुज सिंह सहित कई गणमान्य लोग सहित लोजपा (रा) के कई लोग शामिल थे।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#UPNEWS#
औरंगाबाद.
कांडी
डिहरी ऑन सोन
पूजा अर्चना