ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रोहतास पुलिस के उदासिनता से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम-पर क्यो पढ़े पूरा माजरा।





सासाराम :-लालगंज कुराईच नहर पास आक्रोशित लोगों ने सासाराम आरा पथ को जाम कर दिया है।जिससे स्कली बच्चे समेत आमजनों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।रोहतास प्रशासन पुलिस के उदासिनता से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि पिछले दिन नहर में एक बाईक सवार अंनियंत्रित होकर डूब गया। लेकिन प्रशासन पुलिस ने सुधी नहीं ली।ग्रामीण चंद्रलोक प्रकाश ने बताया कि लालगंज के कामेश्वर सिंह के पुत्र संजय कुमार ने बाइक से गांव लौट रहे थे तभी लालगंज कुराईच नहर पार करने के दौरान अंनियंत्रित बाईक से पुलिस की चहारदीवारी से गिर पड़े।प्रशासन पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहर की पानी बंद नहीं किया गया।एसडीआरएफ की टीम भी अबतक नहीं बुलाया गया।स्थानीय ग्रामीणों ने काफी देर तक नहर में युवक संजय कुमार को खोजने का प्रयास किया ।लेकिन अबतक नहर से बाइक सवार को बरामद नहीं किया गया है। प्रशासन पुलिस की तत्परता नहीं दिखाई देने पर आक्रोशित लोगों ने अहले सुबह से सड़क जाम किया है। जिसे आम जन समेत स्कूली बच्चे काफी परेशान हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post