डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
सासाराम:- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पिछले दिन बिश्रामपुर के नर्तकी आरती कुमारी की गोली से हत्या मामले में रोहतास पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को नर्तकी आरती कुमारी की हत्या उसके प्रेमी आदित्य सिंह ने अपने साथियों के मिलकर किया है।एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर टोला के कृष्णा नट के पुत्री आरती कुमारी का प्रेम प्रसंग भोजपुर जिला के तेतरिया निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र आदित्य सिंह से चल रहा था।प्रेम प्रसंग के बीच आदित्य सिंह ने आरती कुमारी को खर्च भी दे रहा था।लेकिन पिछले कुछ दिनों से आदित्य सिंह ने अपने प्रेमिका आरती कुमारी का खर्च देना बंद कर दिया था ।जिससे आरती कुमारी ने पुनः आर्केस्ट्रा में नर्तकी कार्य करने लगी थी। जिससे नाराज होकर आरती कुमारी के प्रेमी आदित्य सिंह ने अपने गांव के साथी मंजय कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।एसपी ने बताया कि बीते 29 सितंबर को आदित्य सिंह ने आरती कुमारी को बुलाया तथा सुबह में घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा कर चलते बना।बाइक को मंजय कुमार चला रहा था।आरती कुमारी बीच में बैठी थीइसी दौरान सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत करवन्दियां ओपी इलाके में आदित्य सिंह ने प्रेमिका नर्तकी को गोली मारकर हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान मे भोजपुर जिला के तेतरिया के रहने वाले शिव कुमार सिंह के पुत्र मंजय कुमार को तकनीकी जांच के दौरान उत्तर प्रदेश से पीछा करके गिरफ्तार किया।जहां मंजय कुमार ने पुलिस को जानकारी दी।इसी बीच आदित्य सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।जहां पुलिस ने 72 घंटा के रिमांड पर लेकर उक्त घटना के उद्वेदन किया।हालांकि घटना में इस्तेमाल की गई हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है।लेकिन हथियार के बरामदगी को लेकर छापामारी जारी है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना के सूचना के साथ ही सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जहां तकनीकी जांच के दौरान पुलिस ने उक्त घटना के उद्वेदन एक पखवाड़े के अंदर कर दिया जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।