गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सड़की गांव में सोमवार को दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। जहां पूजा समिति के अध्यक्ष रामनरेश पाण्डेय, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रिंस कुमार ठाकुर सहित अन्य कई गणमान्य लोगों के अलावे पूजा समिति के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूजा समिति के लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोगों द्वारा अथक प्रयास से दुर्गा पूजा शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
जहां मंच का संचालन सत्येंद्र गुरु जी ने किया। सम्मान समारोह के पश्चात मूर्ती विसर्जन किया गया। मौके पर पूजा समिति के सचिव अनुज कुमार सिंह, उपसचिव सत्यकाम विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष अवधेश प्रसाद गुप्ता व सदस्य अर्जुन पासवान, संजय मेहता, वीरेंद्र चंद्रवंशी, बसंत चंद्रवंशी, पुष्कर पांडेय, राजू गुप्ता, राजू प्रसाद गुप्ता, जोखन पासवान, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, राजनाथ राम, सोनू ठाकुर, रामबाबू ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर, मुख्य यजमान नंदकिशोर मेहता, श्रवण मेहता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।