ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देहरादून सेंट्रल विद्यालय में बाल् दिवस के उपलक्ष में रखी गई खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।




ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।


इंद्रप्रस्थ रोड/हज़ारीबाग :-  हज़ारीबाग जिले के इंद्रप्रस्थ रोड स्थित देहरादून सेन्ट्रल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष में खेल -कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके बाद विजेता छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया । बताते चले कि हज़ारीबाग में वोटिंग होने के वजह से यह प्रतियोगिता का सेड्यूल बदला गया था। विद्यालय प्राचार्या भवानी कुमारी ने आगे यह  बताया कि ये बच्चे  हमारे देश के उज्जवल भविष्य है । समय समय पर शिक्षा के साथ - साथ खेल - कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर इन्हे मानसिक एवं शारीरिक रूप से दृढ़ एवं चुस्त -दुरुस्त बनाती है।वर्ग नर्सरी में समीर , अभिराज ,मानवी और    एल के जी के  एप्पल रेस में  तेजस, अमित ,अर्णव क्रमशः फर्स्ट ,सेकंड, एवं थर्ड तथा  स्पून मार्वल  में वर्ग  यु के जी  से पीयूष,  साक्षी प्रिया प्रथम , प्रणव ,नयन  द्वितीय स्थान एवं वीर एवं सोनल तृतीय स्थान पर रहें ।वही बैडमिंटन टूर्नामेंट में वर्ग 9 के छात्र अनमोल एवं वर्ग 10 के छात्र  प्रांजोल ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय  स्थान प्राप्त किया ,जबकि शतरंज में वर्ग 9के  अनमोल विनर  एवं श्रावण रनर  रहें। क्रिकेट में टीम बी के (अमित ,सनी ,श्रवण  , विवेक चिराग अर्णव आदि ) छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  हैंड आर्ट जूनियर में  में एल के जी एवं  यु के जी के बच्चे विजेता रहे ।स्पाइडर रेस में बालक वर्ग में आलोक ,रुद्रा , लवित एवं बालिका वर्ग में  दिव्या ,बेबी केशरी एवं मुस्कान ने क्रमशः प्रथम, द्वितर एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं  विद्यालय प्रार्चाय भवानी कुमारी, ने अंतरंग शारीरिक एवं मानसिक दक्षता में अव्वल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी एवं आगे हमेशा प्रयत्नरत रहने की बात कही तथा सभी विजेताओं को स्वर्ण रजत, एवं काश्य पदकों एवं अन्य पुरस्कार दिया गया। मौके पर राकेश कुमार, अभिजीत,दीपा, कृति, दीपिका रौशनी ,अंजलि,  डॉली ,रोशनी अन्नू ,खुशी सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं विद्यालय प्रबंधक सौरभ हिमवान मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post