डेहरी /रोहतास से रिंटू देवी की रिपोर्ट ।
एटीएच न्यूज़ 11 :-उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में आयोजित हो रहे अंतरिक्ष यान सम्मेलन 2024 में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह शामिल होंगे। इस संबंध में सभापति के प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार को तिलौथू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अपराह्न 11:30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सभापति महोदय शामिल रहेंगे। जिसकी सूचना सभी संबंधित को दे दी गई है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य मैकू राम ने बताया कि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद के निदेशक डॉ नीलेश देशाई शामिल होंगे। इसके साथ अंतरिक्ष विज्ञान के कई विशेषज्ञ, विद्वान, वैज्ञानिक एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।