ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रेलवे पुलिस पटना द्वारा चोरी गए 101 मोबाइल बरामद कर वास्तविक धारक को वापस लौटाया गया।






रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।




पटना/बिहार:-आज दिनांक 27-12-2024 दिन शुक्रवार को राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल थाना/रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों द्वारा खोए/चोरी गए मोबाइलों का तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए वास्तविक मोबाईल धारक को लौटाया गया है। रेल पुलिस पटना द्वारा अब तक निम्न रूपेण खोए चोरी गए मोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि सम्मत् तरीके से लौटाया गया है।माह दिसम्बर -2024 में रेल जिला पटना अन्तर्गत कुल 101 खोए/चोरी किए गए मोबाईल को बरामद कर विभिन्न रेल थानों द्वारा विधि सम्मत् उनके वास्तविक स्वामित्व को लौटाया गया है। जिसका अनुमानित राशि 15,15,000/- रूपये (पन्द्रह लाख पन्द्रह हजार रूपये) है।

जिसमें मुख्य रूप से रेल थाना पटना जं0, 10 रेल पी.पी. राजेन्द्र नगर 05, रेल थाना गया 11, रेल थाना आरा 07, रेल थाना बक्सर 08 है।

इस प्रकार अब तक लौटाए गए कुल 2200 मोबाइलों का अनुमानित राशि लगभग 3,30 00,000/-रूपये (तीन करोड़ तीस लाख  रूपये) है।

Post a Comment

Previous Post Next Post