गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में इन दिनों समिति की ओर से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जो इच्छुक लोगों को किराए पर दिया जाएगा। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में इन दिनों 16 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से 11 दुकानों में पूजन सामग्री व सिंगार की दुकानें खोली जाएंगी। जबकि 5 दुकान होटल (रेस्टोरेंट)को लिए बनाए जा रहे हैं। ताकि बाहर से आनेवाले पर्यटकों को कोई कठिनाई नहीं हो। इस संबंध में समिति के सचिव पं. मुरलीधर मिश्र ने बताया कि पूर्व से चल रहीं पूजन सामग्री के दुकानदारों को दुकान के आवंटन में प्राथमिकता दी गई है। इस प्रकार 11 दुकानों का आवंटन हो चुका है। शेष 5 दुकानों का आवंटन होना बाकी है। जिनमें होटल खोला जाएगा। दुकानों की ओपनिंग से पहले दुकानदारों को स्थल की पवित्रता, स्वच्छता, सुरक्षा, अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने, असामाजिक तत्वों के जमावड़ा पर प्रतिबंध, नशे व मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध, दुकानों के खुलने व बंद होने की समय सीमा, किराये के भुगतान की अवधि आदि के साथ दुकानों के संचालन को लेकर सरकारी नियमावली को लेकर मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के साथ विधिवत पक्का एकरारनामा करना होगा तथा निर्धारित सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा। जिसके द्वारा किए गए करार का उल्लंघन किया जाएगा उनसे तत्काल दुकान खाली करा लिया जाएगा। साथ ही उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। सभी दुकानों का निर्माण व विहित प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा इसका समारोह पूर्वक उद्घाटन किया जाएगा। इसी दौरान समिति के दैनिक कार्यालय व कैश काउंटर का भी निर्माण कराया जा रहा है। जो नियमित रूप से काम करेगा।
