ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गुजरात के भरुच पीड़ित परिवार से मानवाधिकार अधिकार सहायता संघ के जिला सचिव ने की मुलाक़ात ।

  



ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।


पांकी /पलामू:- पलामू जिले के पांकी विधानसभा  के अंतर्गत गुजरात के  भरुच में हुई 16 दिसम्बर  को 10 वर्षीय नाबालिक  के साथ हुई बर्बरता से पुरा जिले में शोक की लहर है। इसी मामले में झारखंड के पलामू जिले के मानवाधिकार अधिकार सहायता संघ की जिला सचिव खुसबू रानी अन्य संघ सदस्यों के साथ पीड़ित के आवास पर जाकर उनसे मुलाक़ात की एवं उनकी हर समस्याओं के समाधान हेतु सदा तत्पर रहने हेतु संत्वना दी। आगे उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता पर गहरा सवाल खड़ा कर रहा है।रोते - बिलखते पीड़िता परिवार को संत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि  हम और  हमारी टीम सदा आपके सहयोग हेतु एवं  न्यान हेतु तत्पर रहेंगे। बताते चले कि पीड़िता कि 23 दिसम्बर को इलाज के दौरान मौत हुई थी। वही इस घटना का आरोपी विश्रामपुर निवासी विजय कुमार को गुजरात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वही पीड़िता के अन्य परिवार एवं ग्रामवासियों  के  अनुरोध पर झारखंड सरकार के पहल पर शव को गुजरात से  आवास स्थान पांकी लाया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post