ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हाई वोल्टेज विद्युत तार गिरने से मिक्सर मशीन जली, साथ विद्युत आपूर्ति हुईं ठप.

 




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट ।


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :- विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशनपुर में दोफडा रामजानकी संपर्क मार्ग पर खड़े विद्युत पोल से शनिवार को बीती रात करीब आठ बजे हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरने से सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन जल गई रविवार को शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं किया जा सका जिससे पूरे गांव का विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से ठप है।


विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के ग्राम पंचायत विशनपुर में दोफडा रामजानकी संपर्क मार्ग के बगल गड़े विद्युत पोल से शनिवार को बीती रात करीब आठ बजे हाई वोल्टेज तार टूटकर सड़क किनारे खड़े मिक्सर मशीन पर गिर गया जिससे मिक्सर मशीन जलने लगा जिसमे से जोर जोर से तड़ तड़ाहट की आवाज निकलने लगी आवाज सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए.

लोग मिक्सर मशीन जलने का नजारा दूर से ही देख रहे थे क्योंकि हाई वोल्टेज विद्युत तार का कुछ हिस्सा सड़क पर गिर हुआ था इसलिए पास जाने का किसी व्यक्ति का हिम्मत नहीं हुआ.


ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि गांव के बगल स्थित एक संविदा कर्मी लाइन मैन को बुलाकर गांव का विद्युत सप्लाई कटवाकर तार को रास्ते से हटाकर बगल कर दिया गया है।


वही ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सुबह तार गिरने की सूचना विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के जे ई को दे दिया गया था लेकिन बीस घंटे का समय बीत जाने के बाद भी तार को सही नहीं कराया गया  जिससे पूरे गांव का विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है। 


जब इस संबंध में पत्रकार ने अवर अभियंता नादिर सिद्धिकी से पूछा तो उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मुझे नहीं था अब जानकारी हो गया है। इसकी जांच पड़ताल करवाकर जल्द ही सप्लाई बहाल किया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post