ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन आखिर कहा आइए जानते हैं खबर विस्तार से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:- पलामू जिले के अंतर्गत विश्रामपुर में परफेक्ट स्पोर्ट एकेडमी S A H A Y योजना ब्लॉक चैंपियनशिप प्रतियोगिता 14/16/18 वर्ष आयु 96 छात्र शामिल हुए विश्रामपुर मैदान में सहाय योजना खेल कूद 2024 ओपन ट्रेल रनिंग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 100/200/ 400/800/1600 एथलेटिक्स रनिंग विश्रामपुर पांडु उंटारी रोड पंडवा ब्लॉक टूर्नामेंट परफ़ेक्ट स्पोर्ट एकेडमी ने कराया विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजन पांडेय मुख्य अतिथि सुनील चौधरी आर के+2 जनता हाई स्कूल प्रधानाध्यापक भोला राय प्रभारी अरुण कुमार हरी झण्डी से खेल शुरू किया गया आर के +2 जनता हाई स्कूल गोल्ड मेडल सिवानी कुमारी कुटमु हाई स्कूल स्वर्ण पदक प्रिंसी कुमारी प्रियंका कुमारी पांडवा आर के + 2 सूरत हाई स्कूल स्वर्ण पदक  शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, रजत पदक आकांक्षा कुमारी ,लालगढ़+2 उच्च विद्यालय स्वर्ण पदक रानी कुमारी उंटारी रोड प्रचार्या मध्य विद्यालय स्वर्ण पदक अंशिका कुमारी, जानवी कुमारी, रजत पदक मानसी कुमारी, करकट्टा हाई स्कूल स्वर्ण पदक सन्नी ,आनंद ,पंकज ,अंकित, राकेश, आरती ,रजत पदक आनंद ,नितु कुमारी ,अंजलि कुमारी, नेहा कुमारी, कांस्य पदक कुश कुमार ,सृष्टि कुमारी ,सभी खिलाड़ियों को सामाजिक कार्यकर्ता राजन पांडेय ,के ट्रैफ से मुंह मीठा कराया गया एकाडमी के निदेशक डॉ. अज्जो हसन सिद्दीकी, कोच सेंसी साकेन्द्र प्रजापति जूनियर कोच रिशु सिंह, सुभम सिंह मौजूद रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post