डेहरी (रोहतास) से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-डीएसपी डालमिया भारत सीमेंट कंपनी ने तिलौथू के गुप्ता ट्रेडर्स पर कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में नए बैग का लॉन्चिंग किया गया। डीएसपी डालमिया के एरिया मैनेजर अमित राज आनंद ने बताया कि डालमिया सीमेंट कंपनी के द्वारा नए बैग का लांचिंग किया गया है। इसका मकसद लोगों को यह बताना है कि डीएसपी डालमिया सीमेंट का नया बैग आरसीएफ रूफ सी और फाउंडेशन के रूप में यह लोगों के बीच उपलब्ध रहेगा। पहले लोग डीएसपी डालमिया की सीमेंट को केवल ढलाई के प्रयोग में ही लाने के बारे में जानते थे लेकिन अब इसकी गुणवत्ता में बदलाव करते हुए इसे फाउंडेशन, जोड़ाई और ढलाई इत्यादि के लिए उपयुक्त कर दिया गया है। इस मौके पर गुप्ता ट्रेडर्स के प्रोपराइटर लाल बिहारी गुप्ता, कंपनी के टेक्निकल हेड सुधीर कुमार ,विशाल कुमार, सेल्स ऑफिसर अभय कुमार पटेल, मार्केटिंग मैनेजर मनीष कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।