डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
एटीएच न्यूज़ 11:-बहु चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट टड़वाँ प्रीमियर लीग के 14 वाँ सत्र का आयोजन 31 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। तीन दिवसीय फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट के आगाज कल से, नेचर विलेज टड़वाँ में शुरू होगा। आदर्श ग्राम टड़वाँ में इस साल के अंत और नए साल की शुरुआत के अवसर पर टड़वाँ प्रीमियर लीग का 14 वाँ संस्करण का आयोजन 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट खास है क्योंकि यहां शैक्षणिक विकास , सामाजिक उत्थान,सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण को विशेष रूप से जोड़ कर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। कल से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का स्पॉन्सरशिप नेचर विलेज कर रहा है। 31 दिसंबर 2024 से शुरू हो कर नेचर विलेज टड़वाँ में टड़वाँ प्रीमियर लीग सीजन 14 के क्रिकेट का कुम्भ लगेगा।
बहु चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट टड़वाँ प्रीमियर लीग के 14 वाँ सत्र का आयोजन 31 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।
