ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लोजपा (आर) नेता राजीव रंजन सिंह ने डेहरी विधान सभा क्षेत्र के बिसेनी कला में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों संग की बैठक।

 


 डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।  

एटीएच न्यूज़ 11:-आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर  लोक जनशक्ति पार्टी  रामविलास के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने  डेहरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अकोढी गोला प्रखंड क्षेत्र के बिसेनी कला गांव में रविवार को  एक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों संग  बैठक की । इस बैठक को संबोधित करते हुए सोनू सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें।  हर गाँव में हर घर जाकर प्रत्येक कार्यकर्ता एक- एक बूथ को मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।  बिहार के लोग चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोजपा रामविलास से जुड़ रहे हैं यह बहुत ही खुशी की बात है । उन्होंने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व का आदेश होगा तो निश्चित ही डेहरी विधानसभा क्षेत्र से हम सभी चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि डेहरी विधानसभा के हर एक घर तक मेरे द्वारा किसी न किसी रूप में यथासंभव सहयोग करने की जो परंपरा रही है , वह अनवरत जारी रहेगी। डेहरी को एक   विकसित डेहरी, समृद्ध डेहरी, खुशहाल डेहरी बनाने का काम करूंगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोनू सिंह के हाथों लोजपा रामविलास  की सदस्यता ग्रहण की । मौके पर लोजपा के जिला प्रधान महासचिव धर्मेंद्र पासवान, गोविंद गुप्ता, आयुष राजसुनील सिंह, रंगू  सिंह सहित काफी संख्या में नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post