ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करनें वाले 05 साईबर अपराधकर्मियों को 21 मोबाईल एवं अन्य सामग्री के साथ किया गया गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP :-दिनांक-29/12/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना प्राप्त हुई कि गया जिला में एक साइबर गिरोह कार्य कर रहा है जिसके द्वारा विदेश भेजने के नाम पर साईबर ठगी की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना के सत्यापन पर पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना के नेतृत्व में एक  टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष शेरघाटी थाना, साईबर थाना एवं तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु शेरघाटी थानान्तर्गत तेतरिया स्थित एक मकान में छापेमारी की गई तो कुछ लोग भागने का प्रयास किए। सशस्त्र बल के सहयोग से सभी लोगो को पकड़ गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पूछने पर अपना नाम व पता विकाश कुमार, पि० फुन्नु पासवान, गणेश कुमार,पि० स्व० अजय यादव, दोनों सा० करहनी, जनमुल हुसैन, पि० निशाद अंसारी, सा० पचरुखिया, जमोल अख्तर, पि० बदरूजम्मा, सा० सलैया, सभी थाना डुमरिया, जिला गया, मो० इमरूद्दीन अंसारी,पि० जफीरूद्दीन अंसारी, सा० राखिलाड़ी, थाना खलाड़ी, जिला रॉची बताया।

पकड़ाए अभियुक्तों एवं उक्त मकान का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01 लैपटॉप, 21 मोबाईल 15 रजिस्टर 03 मोटरसाईकिल एवं फर्जी डॉक्यूमेंट भी बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों ने पुछताछ के क्रम में बताया कि ये लोग आम लोगों का पासपोर्ट डाटा चोरी कर एवं अन्य रेंडम लोगों को कॉल कर विदेश भेजने के नाम पर साइबर ठगी का काम करते है।

इस संबंध में साईबर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस गिरोह के द्वारा किए गए अन्य साईबर फ्रॉड के बारे में भी पता किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त साइबर गिरोह का गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


बरामद सामान।

मोबाईल- 21

लैपटॉप- 01

मोटरसाईकिल-03

अन्य दस्तावेज


___________________________



हत्त्या कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त गिरफ्तार।


दिनांक-24/11/2024 को बोधि बिगहा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नोनीसोत गांव में एक वृद्ध महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बोधि बिगहा थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।

इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर बोधि बिगहा थाना कांड संख्या-76/24. दिनांक-26/11/2024, धारा-103 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए उनके के नेतृत्व में एक  टीम का गठन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया था। साथ ही, डॉग स्क्वाड, FSL और तकनीकी टीम के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन कर लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि इस कांड में संलिप्त एक अप्राथमिकी अभियुक्त शेरघाटी थानान्तर्गत बढ़ई टोला में छीपा हुआ है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा शेरघाटी थानान्तर्गत बढ़ई टोला पहुँचकर एक किराये के मकान में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम व पता पुछा गया तो अपना नाम व पता 01. शशिकांत सुधाकर, पि० राजमोहन राम, सा० भंगीया, थाना बोधि बिगहा, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में शशिकांत सुधाकर के पास से एक किपैड फोन एवं एक स्मार्टफोन बरामद हुआ। साथ ही इनके निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गए मोटरसाईकिल बरामद किया गया तथा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी लालू कुमार के घर से घटना में प्रयोग किये गये चाकू को बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्त शशिकांत सुधाकर के निशानदेही पर ग्राम भंगीया से मनीष कुमार, पि० रामवृक्ष प्रजापती, सा० भंगीया, को  स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ एवं उषा देवी, पि० राजेश विश्वकर्मा, सा० नोनीसोत, दोनों थाना बोधि बिगहा, जिला गया को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पकड़ाये अभियुक्त उषा देवी ने पुछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इनकी सास सारा संपत्ति इनके सौतेले बेटे एवं ननद को देना चाहती थी तथा इन्हे एवं इनके अपने बेटे को हमेशा प्रताड़ित करती थी। जिससे परेशान होकर इन्होने मनीष कुमार से संपर्क की तथा अपनी सास की हत्या के लिए उसे 50 हजार रूपया दी थी। मनीष कुमार ने इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उषा देवी के साथ इनका प्रेम प्रसंग था जिनके कहने पर इन्होने उषा के सास के हत्या के लिए शशिकांत सुधाकर से संपर्क कर 10 हजार रूपया एडवांस तथा हत्या के बाद 40 हजार रूपया दिया था। शशिकांत सुधाकर ने इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इन्होने लालू कुमार एवं अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिए थे। उल्लेखनीय है कि लालू कुमार, पि० सुरेन्द्र दास, सा० बसडिहा, थाना डुमरिया, जिला गया को दिनांक 24/12/2024 को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर डुमरिया थाना कांड सं0 100/24 में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जिसे इस कांड में रिमांड पर लिया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता।

बरामदगीः-

• मोटरसाईकिल-01

• मोबाईल-03

• चाकु-01



-----------------------------


ऑपरेशन मुस्कान के तहत 22 मोबाईल वास्तविक धारको सौंपा गया।


 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा गया जिले में खोए  चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 21 दिसंबर 2024 से आज तक कुल 22 मोबाइल (जिनकी कुल कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये है) बरामद किए हैं। आज दिनांक 30/12/2024 को, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इन 22 मोबाइलों को उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया। इस माह दिनांक-01/12/2024 से 20/12/2024 तक कुल-26 मोबाईल (जिनकी कुल कीमत 5 लाख 20 हजार रुपये है) बरामद कर उनके वास्तविक धारक को सौंपा जा चुका है। गया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनवरी 2023 से अब तक कुल 800 मोबाइल (जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपया) बरामद कर उनके वास्तविक धारको को सौंपा गया।

 पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 7543077077 पर मोबाइल पर सूचना दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post