गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति की अनौपचारिक बैठक के दौरान विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक सह 20 वर्षों से अपने तन मन धन को समर्पित करके सतबहिनी झरना को सतबहिनी झरना तीर्थ बनाने वाले, इस स्थान को अध्यक्ष के रूप में आम जनों से सहयोग लेकर शून्य से शिखर पर पहुंचाने वाले समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर समिति के विशिष्ट स्थाई सदस्य दुर्गा सिंह राजस्थानी ने भव्य स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि इस स्थान पर समिति को अधिकांश समय व सहयोग प्रदान करते हुए उन्होंने 10 वर्षों से जिस चीज का सपना देखा था उसे सतबहिनी भगवती ने पूरा कर दिया है। इसलिए विधायक जी के स्वागत के लिए वे राजस्थान से विशेष पगड़ी लेकर सतबहिनी आए हैं। दुर्गा सिंह राजस्थानी ने कहा कि इस पगड़ी के साथ राजस्थान की देवी देवताओं का आशीर्वाद जुड़ा हुआ है। जो विधायक जी को सभी क्षेत्रों में उच्च सफलता दिलाएगी। इसके साथ ही सतबहिनी झरना तीर्थ को तीर्थराज बनाए जाने का संचालक महोदय का सपना भी निश्चित रूप से पूरा होगा।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News