ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सतबहिनी झरना तीर्थ के मानस महायज्ञ की 100 गांवों, शहरों, झारखंड के कई जिलों एवं राज्यों को रहती है प्रतीक्षा आखिर क्यों आइए जानते हैं खबर विस्तार से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में विकास समिति की एक अनौपचारिक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने की। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति जो झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड की एक निबंधित इकाई है - जिसकी एक अनौपचारिक बैठक मंगलवार को सतबहिनी झरना तीर्थ में की गई। कार्यालय परिसर में की गई बैठक के दौरान विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि समिति के तत्वावधान में 2025 में 25 वें मानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह समिति के तत्वावधान में आम जनों के द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे मानस महायज्ञ की रजत जयंती होगी।


लिहाजा इसका आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया जाना चाहिए। इसके लिए आम जनों के साथ-साथ समिति के सभी कोटि के सदस्यों को आयोजन की शानदार सफलता के लिए अभी से जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थ में होने वाले मानस महायज्ञ की स्थानीय 100 गांवों, एक दर्जन शहरों के साथ-साथ झारखंड के कई जिलों एवं देश के कई राज्यों के श्रद्धालुओं को इसकी प्रतीक्षा रहती है। सतबहिनी के मानस महायज्ञ से कई महीनों पहले से दूर देश में ब्याही गई बेटी बहनों का आवागमन बंद हो जाता है। इसका कारण है कि वह सतबहिनी मानस महायज्ञ के दौरान ही मायके आना चाहती हैं। ताकि सभी रिश्तेदारों से एक ही जगह मुलाकात के साथ-साथ महायज्ञ में उनकी सीधी भागीदारी हो सके। इसी प्रकार दूरस्थ क्षेत्रों में नौकरी करने वाले लोग भी महायज्ञ के समय ही छुट्टी लेकर घर आया करते हैं। जिससे वह महायज्ञ में भाग लेकर इस दौरान अंशदान एवं श्रमदान दोनों कर सकें। आयोजन की उच्च कोटि की सफलता के पीछे इन्हीं सभी लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी होती है। इस मौके पर समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि मानस महायज्ञ को लेकर प्रतिवर्ष पहली जनवरी एवं 14 जनवरी को निर्धारित बैठक भी समय पर की जाएगी।

उन्होंने मीडिया के माध्यम से समिति के सभी कोटि के सदस्यों के साथ-साथ सभी श्रद्धालु आमजनों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। नव वर्ष दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली बैठक में सदस्यों व श्रद्धालु जनों के बीच जनसंपर्क अभियान के लिए टोलीवार कार्य विभाजन किया जाएगा। ताकि इस वर्ष के भव्य आयोजन को लेकर अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें यज्ञ में सीधी भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही व्यवस्था संबंधी कई तरह के आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। इस मौके पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह, विभूति नारायण दुबे, सुदर्शन तिवारी, गोरखनाथ सिंह, अखिलेश प्रसाद, बली गुप्ता, राम ध्यान साह, बैद्यनाथ पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post