जौनपुर ,मुंगराबादशाहपुर :-रेलवे की नई समय सारिणी एक जनवरी 2025 को लागू हो रही है। नई समय सारिणी में बादशाहपुर रेलवे से दो जोड़ी ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। कोरोना काल के दौरान इन्हें विशेष ट्रेनों का दर्ज दिया गया था, किराया एक्सप्रेस ट्रेनों का वसूला जा रहा था,जिसका न्यूनतम तीस रुपया हैं, इसी वर्ष पुनः पैसेंजर ट्रेन का किराया लागू हुआ जिससे न्यूनतम किराया दस रुपया हो गए हैं, लेकिन स्पेशल ट्रेन का दर्जा बरकरार रहा,लेकिन अब एक जनवरी से अब बदले नंबरों से इनका संचालन किया जाएगा।
कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देते हुए नए नंबर दिए थे। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली बनारस -मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ पैसेंजर, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़- पैसेंजर दो ट्रेनों के नंबर बदले गए। तभी से विशेष ट्रेनों के नाम से इनका संचालन किया जा रहा है।
इन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव-
वर्तमान ट्रेन का नंम्बर, नाम 1-1-2025 से नए ट्रेन नंम्बर
04267 वाराणसी - मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ पैसेंजर 54291
04268 मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ - वाराणसी 54292
05117 बनारस - मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ पैसेंजर 55141
05118 मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ -बनारस पैसेंजर 55142