जौनपुर:-यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन अंतर्गत मलूकपुर गांव की रहने वाली रेनू भास्कर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रवक्ता पद पर चयनित होकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। रेनू ने परीक्षा में 124वीं रैंक हासिल की है। बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की थी।
बताते चले कि रेनू ने अपनी स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री हासिल की। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई ससुराल में रहते हुए पूरी की। इलाहाबाद में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। पति त्रिवेणी लाल मेहनत मजदूरी कर घर का खर्च चलाते हैं।
रेनू भास्कर पांच बच्चों की मां हैं। बड़ी बेटी नित्या यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा का भी ध्यान रखा। उनके पति, त्रिवेणी लाल, मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रेनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को देती है।