ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मानस महायज्ञ की रजत जयंती को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ में होगी आवश्यक बैठक, आखिर कब? आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत 25वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ में पहली जनवरी 2025 को दूसरी बैठक होगी। इसमें समिति के सभी कोटि के सदस्यों के साथ आम जनों को भी आमंत्रित किया गया है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पं. मुरलीधर मिश्र ने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में नववर्ष में मानस महायज्ञ की रजत जयंती मनाई जाएगी। लिहाजा इस बार महायज्ञ का विशेष रूप से भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक जनवरी 2025 को महायज्ञ की तैयारी को लेकर दूसरी बैठक आहूत की गई है। समिति के अध्यक्ष विधायक नरेश प्रसाद सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान महायज्ञ को लेकर व्यापक जनसंपर्क, टेंट, साउंड, लाईट, प्रवचन कर्ता, भंडारा, जलावन, गाड़ियों की पार्किंग, अपार भीड़ का नियंत्रण, स्वागत कक्ष, अंशदान संग्रह आदि की व्यवस्था संबंधी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में ही विधायक के द्वारा महायज्ञ का पोस्टर व हैंडबिल भी जारी किया जाएगा। साथ ही जनसंपर्क के लिए टोलियों का भी गठन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक 25वें मानस महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही निर्माणाधीन दुकानों के एकरारनामा को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post