मछलीशहर डिवीज़न रिपोर्टर विशाल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
बक्शा/जौनपुर:-आज हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में दिव्यांग बच्चों को आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम संस्था के अध्यक्ष गौरव भगत ने अपनी टीम के साथ दिव्यांग बच्चों को जूता,मोजा, इनर व लंच पैकेट वितरित किया। गौरव भगत के साथ संस्था के सदस्य विकास गुप्ता, प्रदीप आजाद, राकेश सिंह, सौरभ साहू, गणेश मोदनवाल, शिवम अग्रहरि, कुनाल सोनी, अमित श्रीमाली, पवन सोनी, सभी लोगों ने मिलकर सभी बच्चों को जूता मोजा इनर पहनाकर लंच पैकेट दिया। गौरव भगत जी बताया कि हमारी संस्था कई वर्षो से जरुरत मंद लोगों को सेवा देने का कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी जूता मोजा, इनर पाकर दिव्यांग बच्चे बेहद खुश हुए हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा संस्था संचालक डॉ प्रमोद कुमार सैनी ने आजाद नेचर ऑफ फ्रीडम संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया मौके पर स्टॉप मनोज माली,सोनम यादव, मंजू प्रजापति, शिवम् सैनी, जितेंद्र मौर्या व सभी दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे.
