ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बाराचट्टी थाना के द्वारा अवैध विदेशी शराब के साथ 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP - दिनांक-10/01/2025 को थानाध्यक्ष, बाराच‌ट्टी थाना को गुप्त सूचना मिली की एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब लोड कर झारखण्ड से बाराचट्टी थाना क्षेत्र की ओर परिवहन किया जा रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष, बाराचट्टी थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी / सशस्त्र बल के साथ सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु ग्राम भलुआचट्टी के पास पहुँचकर वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। इसी दौरान एक कंटेनर गाड़ी पुलिस चेकिंग को देखकर तेज गति से भागने लगा। सशस्त्र बल से सहयोग से खदेड़कर वाहन चालक एवं उपचालक के साथ उक्त कंटेनर को पकड़ लिया गया।पकड़ाये दोनों व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. पप्पू चौधरी,पि० मूला राम, सा० मिदियावास होडू, थाना सिणधरी, जिला बाडमेर (राजस्थन) 02. मोहन लाल, पि० खेमा राम, सा० साष्टा, थाना+जिला बाडमेर (राजस्थान) बताया गया।पकड़ाये दोनो व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में चालक पप्पू चौधरी के पास से एक स्मार्ट फोन एवं 3000/- रू० नगद तथा उपचालक मोहन लाल के पास से दो स्मार्ट फोन बरामद किया गया। तत्पश्चात् कंटेनर निबंध संख्या-HR39F6222 का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में कंटेनर में बने तहखाने से (अदृश्य रूप से बनाए गए बॉक्स)


से (1) SEAGRAM IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY का 198 कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 750ml का 12 बोतल, कुल 2376 बोतल, मात्रा 1782 लीटर, (2) प्लास्टिक के बोरा में SEAGRAM IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY 750ml का 23 बोतल, मात्रा 17.25 लीटर, (3) SEAGRAM IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY का 11 कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 180ml का 48 बोतल, कुल 528 बोतल, मात्रा 95.04 लीटर, (4) प्लास्टिक के बोरा में SEAGRAM IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY 180 ml का 329 बोतल मात्रा 59.22 लीटर, कुल-1953.51 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-18/25, दिनांक-10/01/2025, धारा-30(a)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता। 

पप्पू चौधरी, पि० मूला राम, सा० मिदियावास होडू, थाना सिणधरी, मोहन लाल, पि० खेमा राम, सा० साष्टा, दोनो, बाडमेर (राजस्थान).

Post a Comment

Previous Post Next Post