ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

संस्था अग्रगति द्वारा सीएफएल स्टॉफ को दिया गया एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण -जाने पुरी खबर ।




ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।


मेराल :- सीएफएल प्रधान कार्यालय मेराल में संस्था अग्रगति इंडिया द्वारा प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण हेतू एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे पांच सीएफएल से 10 स्टॉफ भाग लिए आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बैंकिंग सुविधा, बचत करने,नोट वापसी नियमावली 2009 (यथा संशोधित नियमावली 2018 ) के आधार पर कटे फटे पुराने नोट बदले जाने के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा में खाताधारकों को किसी प्रकार की असुविधा या बैंक कर्मी द्वारा ससमय कार्य नहीं करने पर लोकपाल के पास टॉल फ्री नंबर 14448 पर कॉल कर शिकायत करने से समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा साथ ही अभी जो साइबर अपराधियों द्वारा नये-नये साइबर क्राइम किए जा रहे हैं जैसे सगे- संबधियों को गिरफ्तारी होने के नाम पर,घर बैठे लोन दिलाने के नाम पर, अपने आप को जज, पुलिस प्रशासन,बैंक कर्मी इत्यादि बताकर भोले भाले ग्रामीणों से ठगी कर आर्थिक रूप से कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है इस पर विशेष रूप से जागरूक करने की आवश्यकता है साथ ही साइबर फ्रॉड के तौर-तरीके एवं इससे बचने के उपाय के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन करने  की भी चर्चा की गई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एसबीआई बैंक के एलडीएम सत्यदेव कुमार रंजन, नाबार्ड के डीडीएम दीपक कुमार एसबीआई के फाइनेंशियल काउंसलर निरंजन तिवारी मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष कांति घोस, जिला समन्वयक श्याम सुन्दर महतो,रूपेश कुमार ठाकुर, सीएफएल स्टॉफ गुरूदेव विश्वकर्मा, अंजू कुमारी, जनार्दन प्रसाद यादव, ऐसून खातून, बीरेंद्र ठाकुर, नेहा चौरसिया, प्रतिमा देवी, रविन्द्र प्रसाद, देवकांत कुमार, सुजीत कुमार प्रशिक्षण में उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post