संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP -आज दिनांक 10/01/2025 जिलास्तरीय टॉप-10 अपराधकर्मियों को सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी 50,000/-रू0 का ईनामी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा, नगर पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा गया पुलिस के अन्य पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा तथा तकनीकी माध्यमों से सूचना संकलित किया जा रहा था इसी क्रम में यह सूचना प्राप्त हुई कि जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियो में शुमार अपराधी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी, पि० सुरेन्द्र मांझी, सा० पहड़तली, थाना मुफस्सिल, जिला गया जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी डेल्हा थानान्तर्गत बैरागी लोको कॉलोनी के पास आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम (SIT) बैरागी लोको कॉलोनी के पास छापामारी करने पहुँची तो एक अपराधकर्मी पुलिस को देखकर पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधकर्मी पर जवाबी फायर किया गया। जिसमें भाग रहे अपराधकर्मी के पैर में गोली लग गई। तत्पश्चात् उक्त अपराधकर्मी को पुलिस अभीरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम व पता प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी, पि० सुरेन्द्र मांझी, सा० पहड़तली, थाना मुफस्सिल, जिला गया बताया। उक्त अपराधकर्मी को तुरंत ही ईलाज हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया।
दिनांक 08/09/2024 की रात्रि में ईश्वर चौधरी हॉल्ट तथा गेरे ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र में कुछ अपराधियों के द्वारा डायल 112 मुफस्सिल की मोटरसाइकिल टीम पर हमला करते हुए पुलिस की मोटरसाईकिल एवं पिस्टल छीन लिया गया था। गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छीनी गई मोटरसाइकिल एवं पिस्टल बरामद कर लिया गया था।साथ ही चार अपराधकर्मियों को त्वरित गति से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिस संबंध में में मुफस्सिल थाना द्वारा कांड सं0-766/24, दिनांक 09/09/2024, धारा 310(2)/311/132/121(2)/221 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया था, अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता।
प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी, पि० सुरेन्द्र मांझी, सा० पहड़तली, थाना मुफस्सिल, जिला गया। प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी का अपराधिक इतिहास मुफस्सिल थाना कांड संख्या-541/23, दिनांक 16/05/2023, धारा-413/414 भा०द०वि० ।मुफस्सिल थाना कांड संख्या-262/22, दिनांक-22/04/2022, धारा-452/323/376 /511/386/144/148/149 भा०द०वि० एवं 3 (2) (va) Sc/st Act.मुफस्सिल थाना कांड संख्या-451/21. दिनांक-06/09/2021, धारा-393/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-441/21, दिनांक-30/09/2021, धारा-147/148/149 /342/323/307/337/379/353/324/325 भा०द०वि० ।
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-09/20, दिनांक 08/01/2020, धारा-147/148/149/ 341/323/324/302 भा०द०वि० । मुफस्सिल थाना कांड संख्या-89/19, दिनांक-13/03/2019, धारा-394 भा०द०वि० ।
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-41/18, दिनांक 30/01/2018, धारा-30 (ए) मद्य निषध एवं उत्पाद अधिनियम-2016।
बुनियादगंज थाना कांड संख्या-237/18, दिनांक-01/11/2018, धारा-341/323/307 /379/34 भा०द०वि० ।मुफस्सिल थाना कांड संख्या-24/17, दिनांक 18/01/2017,धारा-147/148/149/ 341/323/325/332/307 भा०द०वि० । मुफस्सिल थाना कांड संख्या-60/15, दिनांक 06/03/2015, धारा-147/148 149/341/323/332/324/307 भा०द०वि० ।