संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -दिनांक-10/01/2025 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि ऑनलाईन प्लेटफार्म OLX के माध्यम से एक स्वीफट डीजायर, कार की बिक्री का विज्ञापन देखकर मोबाईल पर सम्पर्क कर गाड़ी खरीदने के लिए ऑनलाईन माध्यम से कुल 6.50 लाख रूपया ट्रांसफर कर दिए। जब ये उक्त मोबाईल नम्बर पर सम्र्पक कर गाड़ी हस्तांतरित करने के लिए बोले तो उक्त मोबाईल धारक अपने एक अन्य सहयोगी के साथ आए तथा इन्हे गाड़ी दिखाकर एग्रीमेंट बनवाकर चले गए। पुनः जब ये उक्त गाड़ी का स्वामित्व हस्तांतरित करने की बात उनलोगों से किए तो वे लोग टालमटोल कर गाड़ी लेकर भाग गए। इस संबंध में अतरी थाना कांड संख्या-18/25, दिनांक-10/01/2025, धारा-316(2) /318(4)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक,गया के द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी एवं अतरी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष, अतरी थाना द्वार 05 घंटे के अन्दर इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाए दोनों अभियुक्तों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में शंकर कुमार के पास एक स्मार्ट मोबाईल फोन तथा मुंद्रीका यादव के पास से एक स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया गया। पकड़ाए दोनों अभियुक्तों के पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद की गई है।
पकड़ाए अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताए कि चार पहिया वाहन बेचने के लिए ऑनलाईन विज्ञापन प्रकाशित करवाते है। उसके बाद उक्त वाहन खरीदने के लिए ईच्छुक ग्राहकों से पैसा ट्रांसफर करवाकर ठगी का काम करते है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
शंकर कुमार, पि० स्व० मुद्रीका यादव, सा० दौलतपुर,
राजेश कुमार, पि० महेन्द्र चौहान, सा० जीटी० बेलदारी, दोनों थाना अतरी, जिला गया।
डोभी सुर्यमंडल चेक पोस्ट से एक एंट्री माफिया गिरफ्तार।
दिनांक-09/01/2025 को बाराचट्टी थाना को सूचना मिली की सुर्यमंडल चेक पोस्ट के पास एक व्यक्ति रंगदारी पूर्वक टॉल कर्मी को जान का भय दिखाकर बिना चालान के गाड़ी पार करवा रहा है।
प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हेए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सुर्यमंडल चेक पोस्ट के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति अपना मोरसाईकिल लेकर भागने का प्रयास किया। सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया।
पकड़ाए व्यक्ति से नाम व पता पुछा गया तो अपना नाम व पता 01. सतीश कुमार, पि० विरेन्द्र सिंह, सा० अमरूआ, थाना बाराचट्टी, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में सतीश कुमार, के पास से 100 रूपया का पाँच नोट कुल 500 रूपया नगद बरामद हुआ।
इस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-17/25, दिनांक-09.01.2025 धारा- 308(2)/308(4) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में चेक पोस्टों से इस तरह के कांडो में संलिप्त 50 एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
गया पुलिस के द्वारा चेक पोस्टों पर अवैध रूप से वसुली करने वाले के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।