ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कलवारी पुलिस टीम द्वारा जाँच अभियान के दौरान 04 नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार।



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.


कलवारी, बस्ती -  पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती  अभिनंदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती  ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर सत्येंद भूषण तिवारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी  जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में कलवारी पुलिस टीम द्वारा 35 वारंटीयो को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया जिसमे 4 नफर वारंटियों को कारण गिरफ्तार बताते हुय गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया तथा 2 वारंटी ने माननीय न्यायालय का रिकॉल प्रस्तुत किया गया ,6 वारंटी घर पर दास्तेयब नही हुए 3 वारंटी की मृत्यु हो गई है,1 वारंटी का थाना स्थानीय पर गुमशुदगी लिखा गया है। मानसिक विच्छिप्त तथा 1 महिला की उम्र 85 वर्ष है जो इलाज करने बस्ती गई है। गिरफ्तार वारंटीयो को  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।


गिरफ्तार वारंटी लालगंज थाना क्षेत्र के बैसिया कला गांव निवासी 25 वर्षीय राजेश यादव पुत्र राम किसुन को मुकदमा नंबर 7049/19 धारा 323/ 325/ 504 /308 आईपीसी तथा कलवारी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी 57 वर्षीय सुरेशचंद चतुर्वेदी उर्फ शेषचंद पुत्र राममिलन को मुकदमा नंबर 20/11ए/ 2024 धारा 128 सीआरपीसी के तहत ट्यूठा गांव निवासी  जगदीश चौधरी पुत्र राम उजागिर को मुकदमा नंबर 53/ 99 धारा 323/ 325/504 /506 आईपीसी और बैडारी एहतमाली गांव निवासी 54 वर्षीय राघव राम पुत्र भोला को मुकदमा नंबर 3192/19 धारा 323/ 504 आईपीसी के तहत कलवारी पुलिस ने न्यायलय रवाना किया.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, उपनिरीक्षक राम मणि उपाध्याय, उपनिरीक्षक राममिलन पासवान, उपनिरीक्षक रणंजय सिंह, उप निरीक्षक हरि प्रकाश त्रिपाठी, कांस्टेबल हेमंत सिंह, कांस्टेबल गोपाल मिश्रा, कांस्टेबल अवधराम,महिला कांस्टेबल शुभांगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post