ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुंभ की भगदड़ में पलामू के महिला की हुई मौत, बेटा महाकुंभ की सुरक्षा में है तैनात।



विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट। 



 ATHNEWS 11 :-प्रयागराज में कुंभ में हुई भगदड़ में पलामू की एक महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान गायत्री देवी के रूप में हुई है जो पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा गांव की रहने वाली थी. मृतक महिला गायत्री देवी का बेटा कुंभ की सुरक्षा में तैनात है.



गायत्री देवी अपने पति के साथ 27 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए पलामू से रवाना हुई थीं. मंगलवार की देर रात प्रयागराज में हुई भगदड़ में गायत्री देवी की भी मौत हो गई है. गायत्री देवी का शव लेकर उनके परिजन पलामू के लिए रवाना हो गए हैं. बुधवार की देर रात गायत्री देवी का शव पलामू पहुंचेगा और पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.


राजहरा के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि गायत्री देवी का बेटा सेना में जवान है और प्रयागराज में ही तैनात है. गायत्री देवी अपने पति के साथ कुंभ स्नान के लिए गई हुई थीं, कल रात जब भगदड़ मची उसमें उनकी मौत हो गई है. उनका शव देर रात तक गांव में पहुंचेगा. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. रिश्तेदार एवं अन्य परिजन घर पर पहुंच गए है.


प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में अभी तक 17 लोगों की मौत होने की बात कही गई है जिसमें पलामू की भी महिला है. पलामू से प्रतिदिन हजार लोग महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो रहे है. रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और महाकुंभ के लिए जा रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post