ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विद्या निकेतन में वार्षिकोत्सव व संस्थापक की मनाई गई जयंती.




रिंटू सिंह,डेहरी। 


 ATHNEWS 11 :-स्थानीय विद्या निकेतन विद्यालय परिवार ने संस्थापक बालेश्वर मेहता की जयंती समारोह, वार्षिकोत्सव व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया.इस  अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रियेश कुमार, मुख्य अतिथि रंजीत सिन्हा, रंजना सिन्हा, सत्यानंद कुमार, रितेश कृष्ण नारायण एवं जंगलेश चौरसिया ने  स्व के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत, गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से की. 


इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का शानदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों और परियोजनाओं ने दर्शकों को आकर्षित किया. इन मॉडलों ने बच्चों की नवाचारी सोच और भविष्य की वैज्ञानिक संभावनाओं की झलक दी.

मुख्य अतिथि रंजीत सिन्हा ने अपने संबोधन में संस्थापक बालेश्वर मेहता  के आदर्शों को याद करते हुए विद्यार्थियों को  उनके विचारों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी. विशिष्ट अतिथि जंगलेश चौरसिया ने बालिका शिक्षा और विज्ञान के प्रति बच्चों की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया एवं शिक्षा और समाज निर्माण में विद्यालय की भूमिका को सराहा.


प्रधानाचार्य प्रियेश कुमार ने अपने उद्बोधन में बालेश्वर मेहता के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका सपना था कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करे. उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों को गर्व से साझा किया और इसे एक आदर्श शैक्षणिक संस्थान बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

कार्यक्रम के अंत में विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post