ATH NEWS 11:-वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बालिका वर्ग खो - खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच महिला महाविद्यालय डालमियानगर - डेहरी के प्रांगण में आयोजित फाइनल मैच में राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू की टीम को हराकर एम भी कॉलेज बक्सर ने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।खो खो खेल की मेजबानी डेहरी डालमियानगर महिला महाविद्यालय को मिला था। जिसमें रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, एसएस कॉलेज सासाराम, डिग्री महाविद्यालय नौहट्टा, महिला कॉलेज डेहरी ,राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू एवं एम वी कॉलेज बक्सर की बालिका खो खो की टीमें प्रतिभागी के रूप में शामिल थीं।
मंगलवार से आयोजित खेल में राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू एवं एम वी कॉलेज बक्सर की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को आयोजित फाइनल मैच में एम वी कॉलेज बक्सर विजेता बना। विजेता एवं उपविजेता टीम को टीम को डालमियानगर महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह, राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ माधुरी सिंह , हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ गीता पांडे ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। राधा शांता कॉलेज तिलौथू के खेल प्रशिक्षक प्रो विनोद कुमार सिंह ने उद्घोषक की भूमिका निभाया।वहीं निर्णायक के रूप में नीरज कुमार ,रशीद, राहुल और गोलू शामिल थे। एम वी कॉलेज बक्सर के खिलाड़ी पूजा कुमारी को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार प्रदान किया गया , वहीं राधा शांता कॉलेज तिलौथू की मोहिनी कुमारी को बेस्ट चेजर का पुरस्कार प्रदान किया गया। वही मौके पर महिला कॉलेज डालमियानगर के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने इस खेल प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों एवं अन्य सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने खेल में शामिल सभी अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि खेल में ना किसी का हार होती है ना किसी की जीत होती है , एक टीम विजेता होता है एक उप विजेता होता है। खेल जीवन में सामंजस्य स्थापित करने की सबसे बड़ी कला सिखाती है । वही अन्य अतिथियों ने भी खेल में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं उनके खेल की तारीफ की। मौके पर जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ बलीराम सिंह, डॉ कुमार अंशुमान,महाविद्यालय के प्रधान सहायक सुनील कुमार सिंह, अभय सिंह संजय सिंह बाला, प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रो राजकिशोर सिंह, प्रो महेंद्र गुप्ता सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।