ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एन. एच- 139 पर हाईवा चालक ने बस के पीछे‌ से जोरदार टक्कर में सुमन की मौत रेनू और पंकज जख्मी।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 06/01/2025 अंबा थाना क्षेत्र के संडा स्थित रजवार बिगहा के समीप एनएच 139 पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बस में धान लोड कर रही एक 15 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं उसका जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना सोमवार कि अहले सुबह की है। मृतका सुमन कुमारी डिहरी टोले रजवार बिगहा गांव निवासी सुरेश रजवार की पुत्री थी। जबकि दुर्घटना में जख्मी युवक की पहचान सुरेश रजवार के दामाद झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थानाक्षेत्र के सिमरसोत गांव निवासी प्रदीप रजवार के रूप में की गई। घटना में उसकी पत्नी रेणु देवी को भी चोटे आई हैं। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रेलर  चालक को पकड़ लिया तथा जमकर उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जख्मी प्रदीप रजवार तथा ट्रेलर चालक को इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले गई।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घना कोहरा के कारण ट्रेलर चालक को सड़क किनारे खड़ी बस दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण दुर्घटना हुई।


बस में धान लोड कर रहे थे प्रदीप और सुमन, पीछे से ट्रेलर ने मारा टक्कर-


परिजनों ने बताया कि प्रदीप अपनी पत्नी रेणु के साथ कुछ दिन पूर्व अपने ससुराल आया था। जहां उसने आसपास के गांव में धान कटनी की थी। धान कटनी समाप्त होने के बाद मजदूरी में मिले धान को लेकर घर जाने वाला था। सोमवार कि पहले सुबह जपला जाने वाली महाराणा बस में वह धान की बोरी लोड कर रहा था। उसकी पत्नी रेणु व साली सुमन उसका सहयोग कर रही थी। इस दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दिया। रेनू किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, जबकि उसका पति प्रदीप व बहन सुमन इसके चपेट में आ गए। ट्रेलर के  चपेट में आने के कारण किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि उसके जीजा का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।


एन एच 139 बिहार झारखंड बोर्डर लगभग आठ घंटे तक रहा आवागमन बाधित-


दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ट्रेलर चालक को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इधर दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने सड़क को जामकर आवागमन बाधित कर दिया।आक्रोशित व्यक्ति घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाए जाने तथा मुआवजा की मांग को लेकर अड़े थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ चंद्र प्रकाश,अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज,रिसियप थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मुखिया गुलाम सरवर,प्राचार्य प्रो दिनेश कुमार सिंह, रामानुज सिंह‌ उर्फ गुड्डू सिंह , धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण उनकी एक भी सुनने को तैयार न थे।आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर तथा आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया। सुबह 5:00 बजे से लगभग 1:00 बजे तक सड़क जाम रहा। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की छह किलोमीटर लंबी कतार लग गई। काफी मान मनौवल के बाद मृतक के परिजन जाम हटाने को तैयार हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।शव हटाने के बाद जाम हटाकर आवागमन शुरू कराया गया। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post