ATH न्यूज़ 11 से डी के मल्होत्र की रिपोर्ट।
मनिका /लातेहार:- लातेहार के मनिका के बडुवा के पंचयात भवन में विकल्प माल्टीमिडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा संयुक्त रूप से 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार को लातेहार जिला समन्वयक चन्दन कुमार सिंह एवं टीम तथा पंचयात मुखिया प्रतिनिधि ज्ञान कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेगा कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें वैसे लोग जिनका उम्र 10 वर्ष से ऊपर के है उनका जीरो बैलेंस में खाता खोला गया । कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया । जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा सहित अन्य कई सोसल सिक्योरिटी कार्यक्रमों के बारे में लोगो को जानकारी देकर लाभ प्रदान की गई । सम्बन्धित अधिकारिओं एवं सभी सी एस पी बैंक धारकों ने स्थानीय लोगो को यह जानकारी दिए जिसमें आम सभी जनो को उनके जीवन मूल्यों, एवं बचत निधि के बारे में बताया । मौके पर जिला समन्वयक चन्दन कुमार सिंह , ओडिडर राजू कुमार राम ,ऑफिस सेक्रेटरी दीपिका मल्होत्रा, रमेश प्रसाद गुप्ता ,आशुतोष कुमार ,बचन कुमार यादव, त्रिवेणी कुमार यादव ,धंजय कुमार ,संजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें ।