ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सासाराम स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में एक नवयुवक यात्री हुआ घायल,आरपीएफ़ ने पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर अस्पताल.




ATH NEWS 11 :- दिनांक- 28.01.25 को गाड़ी संख्या 13305 अप (कुम्भ स्पेशल) सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर समय 13:15 बजे गाड़ी खड़ी होने के क्रम में  एक व्यक्ति उम्र  करीब 17 वर्ष गेट पर बैठ कर यात्रा करने के क्रम में चलती गाड़ी से ही उतरने के दौरान पैर स्लिप होकर प्लेटफॉर्म तथा बोगी के बीच में चला गया। जिसको तत्काल सासाराम निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार साथ सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार व आरक्षी सौरभ कुमार के द्वारा ट्रैन मैनेजर को इशारा करते हुए उक्त गाड़ी को रुकवाया गया तथा उक्त व्यक्ति को खींचकर बाहर निकालकर उसे त्वरित कार्रवाई करते हुए जीआरपी सासाराम  के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार के सहयोग से स्टेचर की मदद से प्राइवेट वाहन के माध्यम से सदर अस्पताल ट्रॉमा सेंटर ले जाकर भर्ती करवाया गया।


जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर मनीष कुमार द्वारा बेड नंबर 02 पर ट्रीटमेंट शुरू किया गया। घायल व्यक्ति के द्वारा अपना नाम व पता बिट्टू पासवान पिता कलेन्द्र पासवान ग्राम -बेलाढी, थाना दरीगावँ, जिला रोहतास बताया। ऊक्त व्यक्ति के परिजन को उपरोक्त मोबाइल नंबर पर सूचना दी गयी। बाद घायल व्यक्ति के भाई संदीप पासवान ट्रामा सेंटर में आये।जिनके देखरेख में घायल व्यक्ति इलाजरत है।बाद प्राथमिक चिकित्सा बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया जिसे ऊक्त घायल व्यक्ति के भाई द्वारा  ले जाया गया। अभी उसकी हालत पहले से बेहतर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post