रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
औरंगाबाद/बिहार:-टेलिकॉम जिओ एंड जे आई एस ग्रुप के बैनर तले 10th जनवरी 10 फरवरी 2025 36th नेशनल रोड सेफ्टी बिहार तहत औरंगाबाद सीएम पी के सभी जिओ टेलिकॉम टीम को जेस आई एस ग्रुप के सीएममेम आसुतोष पांडेय शशि शेखर देवसिष मुखर्जी औरंगाबाद सी एम पी के आई एल ए अरुण यादव इंजीनियर राजीव झा विकाश गुप्ता सी एल ली संजय सिंह बैकोल , राधेरमण कुमार, सुपरवाइजर रंजन कुमार,राधेश्याम कुमार के द्वारा सभी टेलिकॉम टीम जागरूक किया गया एवं अच्छे वर्क करने वाले को पुरस्कृत भी किया गया।
पुरस्कार पाने वाले में औरंगाबाद से पेट्रोलिंग टीम के राकेश मिश्रा रोहतास से पेट्रोलिंग टीम के अंगद पाठक सुपरवाइजर साजो महतो,एसप्लाइसर डिहरी टीम के रोहित मालाकार,दिनारा टीम के रितेश यादव,अंकेश कुमार ,अजय कुमार सिंह,सुबोध पांडेय,रौशन राय, राकेश तिवारी,इत्यादि लोग शामिल रहे।
सभी को पुरस्कृत करके सेफ्टी के जानकारी सेफ्टी ऑफिसर के द्वारा दिया गया।
आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।
हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है।