ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खबर बस्ती से जहाँ सीएचसी के पास सड़क किनारे झाड़ी में नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।



थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट ।


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :-कलवारी थानाक्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा के पास राम जानकी मार्ग के किनारे झाड़ी में नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


आपको बता दें कि सोमवार रात 8 बजे महुआपार कला निवासी सीता पत्नी परमात्मा बस्ती से दवा कराके वापस अपने घर आ रही थी जैसे ही वह बनहरा के पास पहुंचकर नित्य क्रिया के रुकी तो बच्चे के रोने की आवाज सुनकर झाड़ी में जाकर देखी। झाड़ी में एक बच्ची खून से लतपथ लाल कपड़े में पड़ी हुई थी। जिसको लेकर सीता अपने घर चली गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post