थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट .
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बैजनाथ का परिवार खाना खाकर घर में सो रहे थे। रात में बैजनाथ की पत्नी चंद्रावती देवी जागी तो देखा की छप्पर के एक कोने से आग की लपट उठ रही है।जबतक कुछ समझ आती आग पूरे छप्पर को अपने आगोश में ले लिया।
वही बगल में दीनानाथ और रामखेलावन का भी छप्पर आग से जल गया। शोर सुनकर गांव के अन्य लोगों आग पर काबू पा तो लिया लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा घरेलू सामान व नगदी जलकर राख हो गई। पीड़ित दीनानाथ ने बताया कि बीमार बेटी का इलाज करने के लिए खेत रेहन रखकर घर में रुपया रखा था। वह भी जलकर नष्ट हो गया। बर्तन, खाने पीने का सामान व जेवरात भी जल गया है।
Tags
#e-News
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
औरंगाबाद.